सरायकेला : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना की ओर से सरायकेला स्थित टाउन हॉल सभागार में जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, डीआरडीए निदेशक, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, मांझी राम महतो समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा रूआर 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया है कि यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों में जाकर रूआर 2024 से संबंधित व्यापक प्रचार प्रचार करेगा। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा द्वारा स्वागत भाषण एवं स्कूल रूआर 2024 से संबंधित जानकारी दी गई। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्कूल रूआर से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया गया एवं बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चो को पुनः विद्यालय में वापस लाना है एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कर विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को विद्यालय लाने हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही अनामांकित तथा क्षितिज बच्चो को विद्यालय में वापस लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक के प्रति बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करना है, जिसके साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः विद्यालय में जोड़ने तथा ऐसे बच्चे जिनका नामांकन विद्यालय में हुआ है, परन्तु वे विद्यालय नहीं आते हैं उन्हें विद्यालय की महत्ता की जानकारी देते हुए उनकी विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उपायुक्त नें कहा कि कार्यक्रम सभी के प्रयास से सफल किया जा सकता है जिसमे सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सबसे अधिक ड्रॉप और बच्चे को चिन्हित कर सूची प्रदान करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि या मीडिया प्रतिनिधि को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा नें कहा कि अभियान में सबकी सहभागिता आवश्यक है। शिक्षा के उत्थान, समाज के विकास में सबकी जिम्मेदारी है। जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने आसपास के ड्राप आउट बच्चो को चिन्हित कर सूचित करें ताकि उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ा जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से जागरूक कार्यक्रम, सेमिनार आयोजित कर लोगो को जागरूक करें ताकि बच्चो के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी जागरूक किया जा सके।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments