पटमदा : कमलपुर मंडल में भाजपा की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी प्रदीप बेसरा की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो ने की ।मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी प्रदीप बेसरा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रदेश के निर्देश का पालन करते हुए अपने अपने घरों में अपनी मां के नाम से पौधा लगाएं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील किया। उन्होंने वोटर लिस्ट में छूटे हुए वोटरों का नाम जोड़ने की बात कही। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परेश मुखी ने कहा कि बूथ मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। सभी अपने माता के नाम एक पौधा लगाकर उस पौधा को तैयार करें। जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप मिश्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश का पालन कर मां के नाम अपने अपने घरों में पौधा लगाकर प्रधानमंत्री के सपना को साकार करें। बैठक में मंडल प्रभारी प्रदीप बेसरा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, संदीप मिश्रा, परेश मुखी, अध्यक्ष प्रधान महतो, मलिंद्र मिश्रा, संजय प्रमाणिक, उपेन माझी, आदित्य माहली, भरत महतो, किसान महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments