Breaking News

मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु जिले के विभिन्न पंचायतों में चलाया गया जागरूकता अभियान Awareness campaign launched in various panchayats of the district for drug prevention

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में 19 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय, सरायकेला-खरसावां के द्वारा जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव, उससे स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव, मादक पदार्थों की बिक्री तथा परिचालन में संयुक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। इस दौरान सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय तथा उकरी मोड़ सिनी, खरसावां प्रखंड अंतर्गत तलसाही चौक तथा टूनियाबेडा , कुचाई प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुचाई व कुचाई हाट बाजार, राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय राजनगर तथा हैंसल, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत एनआईटी मोड़, आदित्यपुर व कांड्रा बजार, चांडिल प्रखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर तथा कपाली, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय ईचागढ़, मिलन चौक, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय नीमडीह, रघुनाथपुर तथा कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुकड़ू एवं तिरुलडीह पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने तथा व्यापार में संलिप्त तस्करों तथा उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करना है। बताया गया कि निषिद्ध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close