गम्हरिया : प्रखंड के बलरामपुर स्थित बजरंग मैदान के समीप जंगल से गम्हरिया पुलिस ने 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि बलरामपुर गांव स्थित बजरंग मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। किन्तु, किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक ब्लू रंग का शर्ट और काले रंग का पैंट पहना है।
0 Comments