अन्ना महतो(फ़ाइल फोटो)
पटमदा : कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुडदा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित ट्रक सड़क के समीप बने एक कच्चे मकान को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान घर के बाहर दातुन कर रही अन्ना महतो (30) नामक महिला को भी बुरी तरह से कुचल दिया। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर बांदोवान की तरफ फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी अबोध कालिंदी मौके पर पहुंचे और एक वाहन की व्यवस्था कर गंभीर रूप से घायल महिला को माचा अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां चिकित्सकों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। प्रातः करीब सात बजे एमजीएम अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। अबोध कालिंदी के अनुसार घटना में मृतका के पति सनातन महतो भी बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जाता है कि ट्रक की ठोकर से घर का एस्बेस्टस टूटकर गिरने से घर के अंदर खटिया में सो रहे उसके पति को सिर, पैर समेत शरीर के कई भागों में भी चोटें लगी जबकि जबकि घर मे सोए उसके दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतका आन्ना महतो की 8 साल की एक बेटी रिया महतो व 6 साल का एक बेटा रोहित महतो है। वह अपने पति के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दैनिक मजदूरी करते हुए परिवार का गुजारा करती थी। वह गुरुवार की रात को अन्य दिनों की भांति जल्द ही खाना खाकर सो गई थी और रात करीब ढाई बजे उठने के बाद पहले बर्तन साफ की। फिर दातुन करते हुए खाना बनाने की तैयारी कर रही थी कि अचानक हुई दुघर्टना ने परिवार में कोहराम मचा दिया। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर और सीओ विजय महतो घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है और दुघर्टना में शामिल ट्रक का पता करने में जुट गई है।
0 Comments