Breaking News

जनता ने भारी बारिश में दिखाया जज्बा, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित Public showed enthusiasm in heavy rain, victory of India alliance candidate is certain

पटमदा : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के बोड़ाम हाटतोला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए वोट मांगने पहुंची झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन मतलब महिलाओं को प्रतिमाह साढ़े 8 हजार की गारंटी, राशन 5 से 10 किलो, युवाओं को नौकरी, आपका अस्तित्व बचाना, सारना धर्म कोड लगाना, आपके मुद्दों को संसद में प्रखरता से उठाना है। इसलिए अग्समी 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को तीर धनुष छाप पर वोट देकर जिताना है, तभी केंद्र में हमारी सरकार बनेगी और आपके दादा हेमंत सोरेन आपके बीच आयेंगे।उन्होंने कहा कि आज का मौसम गवाह है कि जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती की जीत आज के इस जनसैलाब ने बता दिया है। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जनता ने प्रत्याशी समीर मोहंती की जीत को सुनिश्चित करने के लिए भारी भीड़ दिखाकर संकेत दिया है।विधायक मंगल कालिंदी कहा कि मंत्री से बोड़ाम, पटमदा के लिए 228 करोड़ की जलापूर्ति योजना मिला।हमारी सरकार ने बोड़ाम में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाया। सभी सड़के मरम्मत की गई। माचा अस्पताल को चालू करवाया। कहा कि मैं अपने पेंशन का पैसा बांटकर जनता की सेवा करूंगा। दुलाल भुईया ने कहा कि इसमें गरीब और अमीर का वोट है।हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी, भाजपा लोकतंत्र को समाप्त करने में लगी हैं। संविधान को समाप्त करने में भाजपा सक्रिय है।पूंजीपति का सोलह लाख करोड़ मोदी ने माफ करवाया। इस दौरान झामुमो नेता काजल सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। चुनावी सभा में विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री दुलाल भुईया, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीस सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु महतो, सुभाष कर्मकार, सिजेन हेंब्रम, काजल सिंह, ललित कुमार महतो, भगवान मान सिंह, मानिक मल्लिक, पार्षद पूर्णिमा मल्लिक सहित हजारों की संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close