कांड्रा में वेलसन रिटेल नामक शो रूम उदघाटित Wellson Retail's showroom inaugurated in Kandra


कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के  कांड्रा में कपड़ों के रिटेल शोरूम का शनिवार को शुभारंभ हुआ. वेलसन रिटेल के आठवें शोरूम का उद्धघाटन कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी देवी ने फीता काटकर किया. कांड्रा के बृजधाम में खुले इस शो रूम के बारे में बताया गया है कि यहां बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए काफी किफायती दर पर सभी प्रकार के कपड़े एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगा. वेलसन रिटेल के मैनेजर सतीश कुमार झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए अच्छी क्वालिटी के कपड़ों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास है. साथ ही, कंपनी द्वारा विशेष स्कीम लाकर ग्राहकों को लाभान्वित किया जाएगा. इस मौके पर अशोक वार्ष्णेय,नरेश वार्ष्णेण, शिवांशु वार्ष्णेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad