गम्हरिया : आईसीएसई की 10वीं साइंस की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया का टॉपर रहा छात्र हिमांशु कुमार सिंह की तमन्ना भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है। उसने यह सफलता प्रतिदिन आठ से दस घन्टे कड़ी मेहनत कर प्राप्त किया है। गम्हरिया के मोतीनगर निवासी उसके पिता राकेश कुमार सिंह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत है जबकि माता संगीता सिंह कुशल गृहिणी है। दो भाई बहन में हिमांशु छोटा है जबकि उसकी बड़ी बहन सुभाष यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। हिमांशु की इस सफलता पर घर के सभी सदस्य काफी खुश हैं। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
0 Comments