सरायकेला : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी. क्राइस्ट किशोर के द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 343, 346 समेत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदान केंद्र संख्या 346 पर फर्स्ट टाइम वोटर (दिव्यांग) के साथ संवाद किया गया तथा उन्हें नए मतदाता बनाने पर शुभकामनायें देते हुए जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही। इसके बाद मतदान केंद्र संख्या 343 (प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह) मे उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीण तथा फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नए मतदाताओं के साथ सर्किल गेम के माध्यम से हम नए मतदाता है, वोट जरूर डालेंगे का संदेश दिया गया।
विभिन्न मतदान केन्द्रो के भ्रमण के क्रम मे उपस्थित ग्रामीणों, नए मतदाताओं से वार्ता करते हुए निर्धारित मतदान तिथि आगामी 13 मई को अवश्य मतदान करने तथा अपने आसपास के लोगो को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि बिना किसी लोभ- लालच के मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें। इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, सामान्य प्रेक्षक के सम्पर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सरायकेला मुख्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments