Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सतवाहिनी में किया नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित District Legal Services Authority eradicated drug addiction in Satvahini

गम्हरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा झालसा,रांची के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर अलग अलग जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ के निर्देशानुसार, डालसा एवं सामाजिक संस्था संत कबीर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गम्हरिया के जमालपूर, जुल्मटांड में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा एक अभिशाप है। ऐसे लोगों का समाज व परिवार में कोई प्रतिष्ठा नही रह जाता है। डालसा के पैनल अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणी ने कहा कि नशापान से व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक नुकसान होता है। इसलिए हमें नशे से दूर रहने के लिए लोगों को समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता शेफाली मंडल, योगगुरु सह समाजसेवी दिग्विजय भारत आदि ने भी लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशा सामाजिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है जो दीमक की तरह समाज, परिवार और देश को विनाश की ओर ले जाता है। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी राधेश्याम महतो, संजीव कुमार महतो, अमित कुमार और प्रियंका महतो ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके पर सुमित सिंह,  अनिता देवी, अतुल कुमार, शिवा, संगीता सतपथी समेत काफी संख्या युवाओ एवं महिलाएं उपस्थित थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close