Breaking News

असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस कृतसंकल्प है- शैलेश पांडेय Congress is determined to protect the honor of workers in the unorganized sectors - Shailesh Pandey

जमशेदपुर : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के लिए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ( केकेसी) के लोकसभा प्रभारी अवधेश सिंह के साथ केकेसी प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने आदित्यपुर के ठेकेदार मजदूरों, बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जगह जगह मजदूरों को संबोधित करते हुए शैलेश पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सम्मान की रक्षा कांग्रेस पार्टी शुरू से कार्य करते आई है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने श्रमिक न्याय के तहत मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों को 400 रुपए प्रतिदिन देने की बात कही है। युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की, नारी न्याय के तहत हर गरीब परिवार की महिला को 01 लाख रूपए हर साल देने की गारंटी है, जबतक उसका परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाता है। किसान न्याय के तहत इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों द्वारा बैंक से लिए गए कर्जा को तुरंत माफ कर दिया जाएगा और एम एस पी की कनूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले वाली दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी की जुमलेबाजी मे न फसते हुए अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए 13 तारीख को झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी को अपना वोट देकर विजयी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। कार्यकर्म को सफल बनाने में अवधेश सिंह, रणधीर, हर्ष, विमलेश, दुर्गा राम बैठा, समीर, मंटू, रत्न शर्मा, सुधीर कुंभकार, बिनोद पासवान, अरूप, प्रभु सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close