Breaking News

विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती समारोह का आयोजन Celebration of 163rd birth anniversary of world poet Rabindranath Tagore

गम्हरिया : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के सहयोग से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर में नए साल के आगमन पर वर्ष वरण एवं विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन समिति के सह सचिव देवी शंकर दत्ता, मनोज सरकार, एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम गांगुली, कार्यकारी अध्यक्ष पलाश कांति हाजरा, काबू दत्ता, उत्पल दत्ता, दिलीप मंडल, बिप्लव दलाल, केंद्रीय समिति सदस्य सुबोध गोराई व अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल हमारे देश के ही नहीं थे बल्कि पूरे विश्व के कवि, साहित्यकार व दार्शनिक थे। इसलिए उन्हें विश्वकवि की उपाधि मिली थी। बांग्ला भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वे मरकर भी अमर हैं। इस दौरान शहर के कलाकारों ने कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी से जुड़े कविता, रचना, नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की गीतों से पूरा आडिटोरियम गूंज उठा। देर रात तक श्रोता रवींद्र संगीत की गीतों से सराबोर होते रहें। इस मौके पर विश्वनाथ राय, पंकज वैद्य, सबिता बक्शी, नारायण जोरदार, जयंत कुमार बोस, जय चक्रवर्ती, पार्थो राय, पल्लव चौधरी, जुरान मुखर्जी, असित चक्रवर्ती, विकास मुखर्जी, सुजाता हाजरा, चैताली दास, तापस सरकार, सजल मुखर्जी, श्रीदाम मंडल, कविता मंडल, सुदिप्ता दास, विकास विश्वास, सागर मोदक, पीयूष कांति दे समेत चक्रधरपुर, चाईबासा, सीनी, आदित्यपुर, गम्हरिया, जमशेदपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों के बांग्ला भाषी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close