●घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर जीवनपुर- सालडीह गांव के बीच शनिवार की शाम कांड्रा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक संख्या (ओडी 05 एडी/9175) की चपेट में आने से ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की पहचान चंद्रपुर निवासी इशाद (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान जाबिर (37) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक ऑटो से सरायकेला की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान कांड्रा की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सरायकेला-कांड्रा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया गया किन्तु वे अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है।
0 Comments