Breaking News

दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण Training given to personnel to ensure voting of disabled voters

सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिले में एक मतदान केन्द्र को दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित बूथ के तौर पर चिन्हित करते हुए कतिपय दिव्यांग कर्मियों को मतदान संचालित कराने का आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ के तौर पर सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आदित्यपुर -1 स्थित न्यू कॉलोनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ईस्ट ब्लॉक, कमरा संख्या -2 को चिन्हित किया गया है। इसी क्रम में दिव्यांग मतदानकर्मियों द्वारा संचालित बूथ में मतदान कार्य कराने के लिए चिन्हित दिव्यांग सरकारी कर्मियों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह उत्साहवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण एवं मतदान कराने हेतु उनकी तैयारी और तत्परता की जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग से संबंधित चिन्हित दिव्यांग कर्मियों द्वारा पूर्व के अवसरों पर मतदान कार्य कराने का अनुभव साझा करते हुए वर्तमान लोकसभा चुनाव में भी अपने जिम्मेदारी निभाने का अवसर देने के प्रति उत्साह एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य के निर्वहन में किसी भी तरह की असुविधा के संबंध में अवगत होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उसके समाधान का निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अंतर्गत उक्त कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण, आवागमन, बूथ पर आवासन, डिस्पैच के दिन एवं मतदान दिवस के दिन आवश्यक सहयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग मतदानकर्मी निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए एक ब्रांड एंबेसडर की तरह हैं, जो विशेष रूप से योग्य हैं। मतदान केंद्र संचालन   कर्तव्य के निर्वहन का उनका कार्य समाज के सभी वर्गों के लिए एक विशेष संदेश के संप्रेषण  एवं उत्साहवर्द्धन का भी कार्य करेगा।
इस अवसर पर रविन्द्र गगराई, वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग एवं गौतम प्रसाद साहू, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , सरायकेला- खरसावां भी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close