सरायकेला : लोकसभा चुनाव के निमित्त वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह आदित्यपुर नगर प्रशासक आदित्यपुर आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में वीएएफ़ के तहत नोडल पदाधिकारी नामित करनें तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्य, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो का फॉर्म 6 प्राप्त कर नाम दर्ज कराकर मतदान के प्रति प्रेरित कराने का निर्देश दिया गया।इस संबंध में आगे उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ वोटर अवेयरनेस फोरम का शुभारंभ किया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। वीएएफ का महत्व लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए है। वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्यं होने वाली लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना है एवं आने वाले चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित करना है। शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर बेहतर कार्य योजना के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम तथा शहरी क्षेत्रो में स्थित विभिन्न अपार्टमेंट, हाउसिंग कॉलोनी में लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराएं ताकि शहरी क्षेत्र में भी मतदान प्रतिशत बेहतर हो सके।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, नियोजन पदाधिकारी, आदित्यपुर तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments