★जुलूस के दौरान डीजे बजाने और अस्त्र-शस्त्र से करतब दिखाने पर रहेगा प्रतिबंध
गम्हरिया : रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आपसी तालमेल से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी जुलूस निकालने की अपील किया। मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान धार्मिक ही रहना चाहिए। इस दौरान किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नही होना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश की व्यवस्था करने, वोलेंटियर्स तैनात रखने, भारी वाहनों पर रोक लगाने, रोड किनारे चना- गुड़ का पंडाल लगाने, विसर्जन जुलूस के दौरान मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती करने, सर्विस रोड को जाममुक्त रखने आदि का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रात दस बजे के भीतर जुलूस विसर्जन करने, डीजे का उपयोग नहीं करने, भड़काऊ गानों से परहेज करने आदि का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजू ने कहा कि विसर्जन जुलूस के दौरान ट्यूब लाइट, भाला, तलवार आदि हथियारों से करतब दिखाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, बीटी दास, अमृत महतो, फूलकांत झा, मनोरंजन सिंह, राजू रजक, रश्मि साहू, सुनीता मिश्रा, शैलेश तिवारी, विवेक कुमार, मुखिया सुकुमति मार्डी, ग्राम प्रधान लकडू महतो, श्यामसुंदर मालाकार समेत विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्य व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments