सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय सभागार में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह नगर प्रशासक आदित्यपुर आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का बिंदुवार समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस तथा सभी महिला पर्यवेक्षकों को आपसी तालमेल स्थापित कर आमजनों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। साथ हीं मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली सुविधाओं, मतदान की तिथि, मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी दें। इसके अतिरिक्त दिव्यांग, वृद्धिजन तथा निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के प्रवधान के बारे में जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करें। इस क्रम में वोटर अवैयरनेस फोरम के तहत विभिन्न औधोगिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मी तथा उनके परिवार के सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया। बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारीअविनाश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शोभा उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय, इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, महिला पर्यवेक्षक सरायकेला, महिला पर्यवेक्षक खरसावां एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments