◆मुड़िया ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ, दी ईद की बधाई
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ ईद मनाई जा रही है। इस दौरान जिले के सभी मस्जिदो में निर्धारित समय के अनुसार नमाज पढ़ कर अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने आपस में एक-दूसरे के गले लगते हुए ईद की मुबारकवाद दी। जिले के मुड़िया स्थित ईदगाह में प्रातःकाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरे मुल्क में खुशहाली एवं अमन चैन के लिए सामूहिक रूप से नमाज पढ़ा गया। नमाज के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी। प्रमुख पर्व ईद के दौरान मुस्लिम समाज के बच्चे, युवा व सभी वर्ग के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।
इधर, ईद को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रही। कई जगहों पर दंडाधिकारी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। क्षेत्र के मुड़िया, कोलाबिरा, कांड्रा, बालीगुमा, गम्हरिया, आदित्यपुर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ ईद मनाया गया।
0 Comments