Breaking News

मोदीजी जग्गनाथपुर प्रखंड के 22473 घरों में दे रहे है पीने का शुद्ध पानी, 87838 सदस्यों को दे रहे हैं खाने के लिए चावल, 2268 लोंगों को दिया घर ,320 लोंगों को विश्वकर्मा योजना से स्वरोजगार, 7991 किसानों को हर वर्ष 6 हजार की सहायता राशि- गीता कोड़ा Modiji is providing pure drinking water to 22473 houses of Jagganathpur block- Geeta Koda

चाईबासा : भाजपा प्रत्याशी गीता कोडा मंगलवार को जन जन से कमल फूल के लिए समर्थन मांगने जगन्नाथपुर प्रखंड के करंजिया, जलडीहा, गोरेयाडुबा, पटाजैंत प्रधान टोली, पोकाम, रंगामटिया, दालपोसी, बाँसकाटा, कादोकोड़ा, मानिकपुर, पदमपुर, खमनिया, देवगांव, सियालजोड़ा, रामोसाई, भनगांव, गारदीसाई, जगीनन्दा, दुतीरता, कतैया, डांगवापोसी के ड्राइवर मोहल्ला बाजार, हरिजन बस्ती के ग्रामीण जनता के पास गई जहां उनका पुरजोर स्वागत हुआ। इस दौरान गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले 5 वर्षों में जनता के लिए कोई काम नही किया। ये केवल आदिवासी जनता को ठग कर गुमराह ही किये हैं। इनके शासनकाल में एक ही काम हुआ है और वो है भ्रष्ट्राचार और घोटाला। जल, जंगल, जमीन का नारा देने वाले ये झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले भीषण गर्मी में जनता को पीने का पानी भी मुहैया नही करा पा रहें हैं। जबकि मोदीजी आपके प्रखंड के 9283 घरों में पाइप से पानी पहुंचा रहे हैं। 13290 घरों तक पानी देने की मोदी जी की योजना को इन लोगों ने लटका रखा है। मोदीजी प्रखंड के 2268 आदिवासियों को घर बनाकर दिए हैं, 7991 किसानों को हर साल 6 हजार रुपया की सहायता दे रहे है, 320 ग्रामीणों को विश्वकर्मा योजना से रोजगार दे रहे हैं। गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि वे झामुमो वालों से पूछें कि उन्होंने जंगलों की रक्षा के लिए क्या काम किया है। मजदूरों का पलायन रोकने के लिए क्या किया? बंद खदानों को खुलवाने के लिए क्या किया? पिछड़ी जाति वालों को अब तक 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नही दिया? आदिवासियों मूलवासियों के विकास के लिए इनके पास क्या योजना है? पेशा कानून अबतक क्यों नही लागू किया? गीता कोड़ा ने कहा कि ये झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले संविधान बदलने की बात कर केवल भोली भाली जनता को मोदीजी की गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं से ध्यान भटका रहें है। उन्होंने कहा कि मोदीजी देश की सभी जनता का दूख दर्द दूर करने का काम करते हैं सबकी चिंता करते है। उन्ही मोदीजी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल फूल निशान में वोट देने की प्रार्थना करने आई हूँ। उन्होंने कहा कि सबके रक्षक नरेंद्र मोदी आगामी 3 मई को चाईबासा आप सबको प्रणाम करने, मुझे आर्शीवाद देने आ रहे हैं। आप सभी उनका आशीर्वचन सुनने का निमंत्रण भी मैं आपसबों को दे रही हूं। उनके साथ मंडल अध्य्क्ष राय भूमिज, विधानसभा प्रभारी दिनेश चंद्र नंदी, बंगाली प्रधान, जयंती उरांव, परमेश्वर महतो, माधो नापित, सुखदेव प्रधान, बबलू प्रधान, बबिता प्रधान, शरद प्रधान, रंजीत साइव्रत, मंगल गोप, कार्तिक गोप, कृष्णा सिरका, रवि पोद्दार, अनिल गुप्ता, दिनेश प्रधान, दीपक प्रधान, प्रभात प्रधान के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close