Breaking News

कार्य योजना निर्धारित कर 05 मई तक शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश Instructions to determine action plan and ensure 100% distribution of voter slips by May 05

सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र मतदाता सूची पर्ची वितरण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा उत्कलमणि गोपबंधु दास नगर भवन सरायकेला में सरायकेला तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी सभी सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ और सुपर वाइजर के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को विगत 25 अप्रैल मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। उन्होंने माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्माण सजगता के साथ साथ पूरी ईमानदारी से करें उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर जिले में निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त नें फोटो मतदाता पर्चियों के वितरण तंत्र को और अधिक सुव्यवस्थित करने और अधिक पारदर्शिता लाने को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पर्ची का वितरण नाम निर्देशन की अंतिम तिथि से प्रारंभ किया जाना है। अतः मतदान की तिथि से कम से कम 5 दिन पूर्व वितरण का कार्य संपन्न कराएं। कहा कि निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची पर्ची बीएलओ के माध्यम से वितरण हेतु शेड्यूल तैयार किया जाएगा, जिसकी प्रति राजनीतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के बूथ लेवल एजेंट तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंट को भी  उपलब्ध कराएं। इसके अलावा मतदाता सूची पर्ची वितरण की पूरी प्रक्रिया का गहन अनुसरण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी अपने स्तर से नियमित रूप से अनुश्रवण करने को कहा। उन्होंने मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले मतदाता सूची पर्ची बीएलओ के मूल हस्ताक्षर से निर्गत किए जाने को कहा। साथ ही, बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची पर्ची संबंधित मतदाता या मतदाता के परिवार के  वयस्क सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है उनको उपलब्ध कराया जाएगा जिसमे प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान निश्चित रूप से प्राप्त किया जाए। डीसी ने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पर्ची का बल्क में वितरण नहीं करने, शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची पर्ची के वितरण में बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं अर्बन लोकल बॉडीज की सहायता लेने,  अवतरित मतदाता सूची के आधार पर अगले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में वोटर टर्नआउट वाले मैदान केन्द्रो पर सुधारात्मक कार्रवाई करने की बात कही। बताया कि जिनके पास पुराना लिमिटेड वोटर कार्ड है, बीएलओ द्वारा ऐसे मतदाताओं से भी रंगीन फोटो के साथ प्रपत्र 8 प्राप्त करने को कहा ताकि मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का अद्यतन फोटो एवं पहचान योग्य किया का सकें।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close