Breaking News

टीएसआरडी ने पटमदा में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस TSRD celebrated International Women's Day in Patmada

पटमदा : पटमदा प्रखंड के डाक बंगला परिसर में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट माचा पटमदा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर महिलाओं के द्वारा नारी सशक्तिकरण के विषय पर विस्तृत  वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जो महिलाएं नारी सशक्तिकरण के विषय में काम कर रही हैं, उनको प्रोत्साहन देने की जरूरत है। कहा कि नारी का समाज में महत्व बताना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। नारी राष्ट्र निर्माण की मूल आधार है। कहा कि नारी का उत्थान करने में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट का विशेष योगदान है। देश के प्रथम नागरिक के रूप में  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं।                       इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि विधायक ने बोड़ाम में महिला कॉलेज की मांग रखी है। केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के हित में के योजनाएं धरातल पर लाने का काम किया।सभी महिलाओं को 50 साल में पेंशन देने का काम किया। झारखंड सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई। इस अवसर पर मनरेगा में बेहतर कार्य करवाने वाली 70 महिला मेट को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के सचिव प्रवीर महापात्र, पार्षद खगेन चंद्र महतो, आनंद महतो, पंचानन दास, अजीत दत्ता, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, टीएसआरडी के ऑल इंडिया संयुक्त सचिव नंदलाल बक्शी, रूपाली बक्शी, भीष्म नाथ महतो, शरत सिंह सरदार, गिरजा प्रसाद मिश्रा, रजनी कुमार, ललिता सोरेन, रेणुका महतो सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।स्वागत भाषण जयंती माझी ने दिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close