सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रथम पारी में नीमडीह एवं कुकडू तथा द्वितीय पारी में राजनगर प्रखंड के पी शून्य, पी-एक, पी-दो और पी-तीन को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पारी में नीमड़ीह प्रखंड से 94 पुरुष एवं 18 महिला पीओ, 96 पुरुष पी-एक , 107 पुरुष एवं 15 महिला पी-दो, 87 पुरुष एवं 22 महिला पी-तीन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।पहली पारी में ही कुकडु प्रखंड से 22 पुरुष एवं 6 महिला पी-शून्य, 92 पुरुष एवं 02 महिला पी-एक, 23 पुरुष एवं 22 महिला पी-दो तथा 83 पुरुष एवं 27 महिला पी-3 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं, दूसरी पारी में राजनगर प्रखंड से 112 पुरुष एवं 20 महिला पी-शून्य, 109 पुरुष एवं 19 महिला पी-एक, 188 पुरुष एवं 83 महिला पो-दो और 137 पुरुष एवं 53 महिला पी-तीन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में उन्हें प्रपत्र 17सी, पीठासीन की रिपोर्ट भाग 1, 2 व 3, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर 17 ए , विजिट सीट, सीएसवी मतदाता, मतदाता अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा भाग 1, 2, 3 व 4, टेस्ट वोट से संबंधित 49 एमए प्रपत्र, मॉक पोल आदि को विस्तार से बताया गया। साथ ही, ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया। इस दौरान ईवीएम से संबंधित सभी बिंदुओं को व्यावहारिक रूप से बताया गया। यह प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी, अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल, अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्णचंद्र रजक, आलोक कुमार, घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशीष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments