Breaking News

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित Organizational review meeting of East Singhbhum District Congress held

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठनात्मक विषय को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष ने सर्वप्रथम अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बैठक में प्रस्ताव रखा की जिला स्तर पर एआईसीसी के दिशा निर्देश पर incsathi.com के तहत बीएलए – 2 का रजिस्ट्रेशन कार्य द्रुतगति से संपन्न करने के विषय को लेकर मीटिंग में सभी जिम्मेवार पदाधिकारी को बुलाया गया है। इस संबंध में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी के समक्ष प्रखंडवार, मंडलवर समीक्षा की गई। जिसमें कुछ मंडल एवं कुछ प्रखंडों में शिथिलगति को अविलंब तेज करने के लिए पदाधिकारी को कड़ा दिशा निर्देश दिया गया। जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष प्रखंड संगठन प्रभारी, मंडल संगठन पर्यवेक्षक को दिशा निर्देश जारी करते हुए आह्वान किया कि सभी लोग अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए, बूथ स्तर तक दौरा करने के कार्य में बुधवार से ही लग जाएं तथा बी एल ए-2 का निर्माण कर रजिस्ट्रेशन कार्य को संपन्न करें। जमशेदपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी का चुनाव लड़ना लगभग तय है, इसमें संगठन को हर हाल और हर स्थिति में दुरुस्त करने की जिम्मेवारी सौंपी गई, सभी कांग्रेस शुभचिंतकों को साथ लेकर चलने की बात पर सहमति व्यक्त की गई तथा जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने अग्रणी संगठन एवं विभाग के तहत युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, इंटक, ओबीसी विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, एससी विभाग, किसान विभाग, पंचायती राज, आरटीआई विभाग, विधि विभाग, प्रोफेशनल कांग्रेस, एनएसयुआई, सेवादल महिला विंग, आदिवासी कांग्रेस भी बीएलए-2 के निर्माण हेतू अविलंब लक्ष्य को पूरा करें।
जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के संगठनात्मक तैयारी की समीक्षा के लिए अगामी 9 मार्च को जमशेदपुर आ रहे है। जिसमें पदाधिकारियों संग समीक्षा और मंथन करेंगे तथा मजबूत टिप्स देंगे।
समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, रियाजुद्दीन खान, राज किशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, सुबोध सिंह सरदार, अरुण कुमार सिंह, गुलरेज अख्तर अंसारी, ज्योति मिश्र, दिलीप कुमार गुप्ता, अंसार खान, उदय कुमार सिंह, गुरदीप सिंह, इंतिखाब वास्ती, अजय मंडल, पवन कुमार बबलू, ऊषा यादव, नलिनी कुमारी, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद, बादशाह खान, फजल खान, दिबेश राज, सचिन कुमार सिंह,
प्रखंड अध्यक्ष में आशीष ठाकुर, समीर दास, राजेश कुमार, सौरभ चटर्जी, संजय घोष, सत्यजीत सीट, मण्डल अध्यक्ष राजनारायण यादव, मिठू अग्रवाल, मुन्ना मिश्रा शामिल हुए, इंदुभुषण यादव, धीरज कुमार, किशन लाल महतो, दिपक दण्डपात, रंजन आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close