Breaking News

उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक DC held a meeting with members of registered political parties regarding Lok Sabha elections

सरायकेला : लोकसभा आमचुनाव 2024 का चुनाव तारीख का घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इसी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक कर बीते 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागु होने तथा जिले के लोकसभा क्षेत्र मे होने वाले मतदान, मतगणना की तिथि समेत जिले मे निर्वाचन के दायित्वों के निर्वाहन हेतु की गई तैयारियों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनितिक दल के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरत: अनुपालन करते हुए जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने मे जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी दल के सदस्यों/ प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागु हो गई है। दोनों अनुमंडल क्षेत्र मे धारा 144 लागु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौथे चरण में 10 सिंहभूम (अ. ज.जा.) तथा 11 खूंटी (अ. ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे आगामी 13 मई को मतदान किया जाना है। वही 8 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे छठे चरण मे आगामी 25 मई को मतदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किए जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर वेलरेबल बूथ, क्रिटिकल बूथ, सामान्य बूथ आदि का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ वेब कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में ही सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पूर्व की तरह दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को विभिन्न आवश्यक सुविधाओं मुहैया करायी जाएगी। साथ ही, जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इसमें सभी प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने जानकारी दी कि आचार संहिता लगने के पश्चात अब किसी भी पार्टी, प्रत्याशी या समर्थकों को रैली या जुलूस निकालने या चुनावी सभा करने से पहले अनुमति लेनी होगी। अनुमति के बिना किसी की ज़मीन, घर, परिसर की दीवारों पर पार्टी के झंडे, बैनर आदि नहीं लगाए जा सकता है। वहीं, मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं, वोटरों को शराब या पैसे बाँटने पर भी मनाही होती है। इस दौरान अपर उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close