गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर में शुक्रवार को निष्ठा होम मेकर्स प्रालि के शिवालयम प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ। प्रोजेक्ट के निदेशक मलय दत्ता व विशाल अभिषेक ने बताया कि गम्हरिया का यह पहला प्रोजेक्ट होगा जिसमें जी प्लस 14 का 11 ब्लॉक बनेगा, जिसमें 1280 फ्लैट रहेगा। करीब सात एकड़ में बनने वाले प्रोजेक्ट में 65% जगह खाली छोड़ा जाएगा और मात्र 35% भूमि पर ही फ्लैट का निर्माण होगा। इसके अलावा 38 टुप्लेक्स का भी निर्माण होगा। दत्ता ने बताया कि शिवरात्रि को देखते हुए आनन-फानन में प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया है। शीघ्र ही इसकी लॉंचिंग भव्य तरीके से की जाएगी जिसमे स्वीमिंग पुल, जुस्को की बिजली, बच्चों के लिए खेल का मैदान, जोगिंग पार्क, बास्केटबॉल कोर्ट समेत कई प्रकार की सुविधा रहेगी।
0 Comments