गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी के प्लांट एक परिसर में आयोजित 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विगत दिनों आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विदित है कि इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच भाषण, वाद-विवाद, सुरक्षा स्लोगन, मॉक ड्रिल समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्लांट हेड एम0 मुरलीबाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योकि सुरक्षित कारखाना और सुरक्षित कर्मचारी किसी भी कंपनी के लिए प्रमुख सम्पति है। खुद को सुरक्षित रखकर ही हम अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते है। कार्यक्रम का संचालन एचआर विभाग के वरीय प्रबंधक रिंटू मुखर्जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पीपीसी विभाग के प्रबंधक सुमन बनर्जी दिया। इस मौके पर कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी मैनक गुप्ता, विवेक कांत, रजनीश शर्मा, प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर चितरंजन कुमार सिंह, सतीश महतो, शर्मिष्ठा घोष समेत काफी संख्या में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments