चाईबासा : झारखंड के चक्रधरपुर में रेल पटरी पर शनिवार को लहूलुहान चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। आधीरात बाद करीब 2ः30 बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर जिस किसी ने भी यह ह्रदय विदारक दृश्य देखा, वह चौंक गया।
रेलवे अधिकारियों ने सूचना मिलते ही ट्रेनों का संचालन रोक दिया। चारों के शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग स्थान पर बरामद हुए हैं। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन लोगों ने आत्महत्या की या यह हत्याकांड की घटना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
0 Comments