जादूगोड़ा : यूसील की तुम्मलापल्ली यूरेनियम खदान में सोमवार को सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। इस मौके पर सुरक्षा भाषण समेत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी कर्मियों को खदान सुरक्षा की महता से अवगत कराया गया।उल्लेखनीय है कि यहां यूरेनियम खदान वर्ष 2008 में चालू की गई थी। इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (ईएस-एपी) तुम्मलापल्ली माइंस एमएस राव और उपाध्यक्ष एसएमएसएल के आर. राव ने दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। इस मौके पर खदान संचालन की प्रक्रिया को मॉडल के तौर पर प्रदर्शित किया गया जिसे सभी ने सराहा। इस मौके पर आयोजित समारोह को माइंस अभिकर्ता किशोर भगत, खान प्रबंधक शेखराम बाबू एवं सुरक्षा पदाधिकारी चन्द्रशेखर ने संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक एमएस राव ने तुम्मलापल्ली माइंस को दो बार राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने खदानों में काम करने वाले सभी लोगों को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए ताकि यह समझने में आसानी हो कि सुरक्षा का पालन कैसे किया जाए। इस कार्यक्रम में एसएमएसएल सीईओ एसएम खलील, यूसील महाप्रबंधक कार्मिक संजय चटर्जी, श्रीकांत, मोहन रेड्डी (सहायक प्रबंधक), नवीन कुमार रेड्डी (अधीक्षक भौतिकी), वासु देव रेड्डी, गौतम कुलूर अमजद अली, एलवी रेड्डी, भद्रा दास, जी. श्रीनिवास समेत यूसील एसएमएस कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments