Breaking News

कौशल विकास केंद्र अपनी क्षमता के अनुरूप प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु पंचायत स्तर पर करें मोबिलाइजेशन- उपायुक्त Mobilization should be done at Panchayat level to ensure training of trainees – DC

सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैसे संस्थान जिनके द्वारा 10 से कम की संख्या में मैनपावर के साथ संस्थान संचालन का दावा किया गया है उनका औचक निरीक्षण कर नियमसंगत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, सभी अंचलधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रधिकार अंतर्गत 10 या उससे अधिक संख्या मे मैनपावर से संचालित सभी उद्योग की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने तथा कारखाना निरीक्षक को जिले के विभिन्न उद्योग संस्थानों मे औचक निरिक्षण कर प्रावधानों के उल्लंघन का जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट एवं फैक्टरीज एक्ट के तहत निबंधित जिले के अधिकांश संस्थानों ने झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2021 के तहत अपना निबंधन करा लिया है। इस अधिनियम के तहत जिन संस्थाओं का निबंधन अब तक नहीं हो पाया है, उन्हें चिन्हित नियमानुसार नोटिस भेजने का एवं इस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक एवं कारखाना निरीक्षक को यह निर्देश दिया कि जिन संस्थाओं का निबंधन उनके कार्यालय में नही है एवं यदि वैसे संस्थान जिले में संचालित हो रहे हैं तो आगामी 10 मार्च तक मिशन मोड में उन सभी को चिन्हित कर सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में प्रभावी मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े। साथ ही अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार एवं स्थानीय मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करें। इस हेतु आगामी 25 फरवरी से 10 मार्च तक मिशन मोड में पंचायत स्तर पर मोबिलाइजेशन एवं कैरियर काउन्सलिंग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर अनामिका तिर्की, कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार, वाइपी रवि प्रकाश सिंह सहित जिले के सभी कौशल विकास केंद्रों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close