गम्हरिया : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो के दिवंगत पिता राधा गोविंद महतो के श्राद्धकर्म में काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ईटागढ पंचायत के बोस्टमडीह गांव में उनके श्राद्धभोज में राज्य के पूर्व मंत्री सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत कई बड़े नेता, अधिकारी एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बातचीत की। उन्होंने इस दुख की घड़ी में संयम बरतने की अपील की।
इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, जिप सदस्य पिंकी मंडल, मुखिया अमृता टुडू, वीरेंद्र प्रधान, संजय महतो, प्रेम प्रधान, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments