Breaking News

किसी राष्ट्र का विकास वहां की शिक्षा पर है निर्भर- डीईओ Development of any nation depends on its education - DEO


श्रीराम डिवाइन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित
गम्हरिया : श्रीराम डिवाइन स्कूल का 18वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जीतेन्द्र सिन्हा तथा विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीईओ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास वहां की शिक्षा पर निर्भर करता है। शिक्षा का विकास ही हमारे देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकता है। बच्चे देश के भविष्य हैं। अतः शिक्षकों के साथ-साथ सभी अभिभावकों की भी जिम्मेवारी है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने अपने सम्बोधन में स्कूल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। कहा कि छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अभिभावकों की मेहनत का ही नतीजा है कि लगातार कई वर्षों से मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय का परिणाम बेहतरीन रहा है। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत समेत कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अंत मे विभिन्न कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धनाथ सिंह ने किया। इस दौरान क्षेत्र के कई समाजसेवियों को भी शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close