सरायकेला : आगामी शनिवार, 24 फ़रवरी को सरायकेला टाउन हाल एवं गम्हरिया में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ टाउन हॉल सरायकेला एवं गम्हरिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। इस क्रम में कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था,, मेडिकल टीम की उपस्थिति आदि को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर उपायुक्त रविन्द्र गागराई, जिला नियोजन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला नजारत उप समहर्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments