गम्हरिया : अमृत भारत योजना के तहत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने सोमवार को तीन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। अमृत भारत योजना की सूची में गम्हरिया स्टेशन भी शामिल है। इस दौरान गम्हरिया स्टेशन समेत यशपुर एवं मिरुडीह जंगल फाटक के समीप भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन उदघाटन में शामिल हुए। स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता बास्को बेसरा एवं पद्मश्री छूटनी महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर रेलवे रूम इंटरलॉकिंग का विधिवत शिलान्यास किया। इससे पूर्व भाजपा नेता बेसरा ने केंद्र सरकार की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए रेलवे के विकास में प्रधानमंत्री की अहम भूमिका की सराहना की। पद्मश्री छूटनी महतो ने भी दक्षिण पूर्व रेलवे में अनगिनत विकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, रितिका मुखी, आजसू युवा जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रेलवे की ओर से स्कूली बच्चों के बीच आयोजित निबंध, भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें आदर्श विकास विद्यालय के आयुष कुमार प्रधान, लधुरा पूर्ति , आकाश कुमार, आयुष पांडा, मनीषा प्रधान, स्नेहा सिंह, समीक्षा ठाकुर एवं आयुषी कुमारी सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर प्रबंधन को भी वीणा देकर पुरस्कृत किया गया। इस क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन परिसर में करीब पांच करोड़ की लागत से रेलवे रूम इंटरलोकिंग के अलावा मिरूडीह फाटक और यशपुर फाटक के पास करीब 25 करोड़ की लागत से भीतरी पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल अभियंत्रण कपूर चंद गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक गोपाल साहू, पीडब्लूआई एसबी प्रसाद, सीआई नवीन कुमार पाठक, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, आशीष मांझी, दुलारी झा, सुनीता मिश्रा समेत काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments