गम्हरिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में सोमवार को प्रखंड आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएमओ डॉ0 कृष्णा कुमार, जगन्नाथपुर पंचायत की प्रभारी मुखिया रिंटु देवी, पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ईश्वर, आरती देवी, ग्राम प्रधान रामेश्वर ठाकुर, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य गौरी शंकर प्रसाद, वार्ड सदस्य बीरेंद्र राय, रानी गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर डीएमओ डॉ0 कृष्णा कुमार ने लोगों से शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिविर में जरूरतमंदों को निःशुल्क जांच के साथ औषधि भी दिए जायेंगे। शिविर में उपस्थित प्रखंड आयुष स्वास्थ्य पदाधिकरी डॉ0 प्रभा रानी महतो एवं डॉ0 छाया कुमारी के द्वारा करीब 245 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। इसके अलावा डॉ0 प्रभा रानी महतो के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। मौके पर योगा प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, ज्योत्सना बाला के द्वारा भी लोगों को योग संबंधी जानकारी दी गईं। शिविर को सफल बनाने में सहिया उषा कुमारी, शांति देवी, तारा मुनि हांसदा, मालती महतो आदि का सहयोग रहा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments