Breaking News

वार्ड-17 में पेयजल किल्लत को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के विरोध में जोरदार प्रदर्शन Strong demonstration against Adityapur Municipal Corporation regarding drinking water shortage in Ward-17


◆'पेयजल नहीं तो वोट नहीं' नारा के साथ जन जागरण अभियान पूरे प्रभात नगर कॉलोनी में चलाया गया
आदित्यपुर : विगत करीब 20 वर्षों से पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे प्रभात नगर वासियों द्वारा प्रभात नगर विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को संध्या में एकजूट होकर 'पेयजल नहीं तो वोट नहीं' नारों के साथ पूरे कॉलोनी के हर रोड में घूम घूमकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रभात नगर विकास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में शिव-काली मंदिर के समीप से शुरू किया गया जिसमें सैकड़ों महिला व पुरूष शामिल हुए। उन्होंने 'पानी नहीं तो वोट नहीं' नारा लगाते हुए गली- गली में घुमकर लोगों को जागरूक किया। अंत में मंदिर के पास प्रदर्शन कर इसका समापन हुआ। इस मौके पर बस्तीवासियों ने बताया कि अगर पानी की समस्या का निराकरण नगर निगम द्वारा जल्द नहीं किया गया तो  आगे चलकर आंदोलन और तेज किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा और आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान कॉलोनी का एक भी व्यक्ति वोट नहीं करेंगें । यह शपथ सामूहिक रूप से लिया गया। तत्पश्चात, शिव -काली मंदिर में एक बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि आगामी शुक्रवार, 23 फ़रवरी को सुबह 11 बजे नगर निगम का घेराव किया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त माँग पत्र सौंपा जाएगा और वार्ता की जाएगी। अगर तत्काल पानी की समस्या के निराकरण करने पर सहमति नहीं बनती है तो बस्तीवासी वहीं धरना देंगे जो समस्या का हल नहीं होने तक जारी रहेगा।  इस घेराव में वार्ड -17 के हर घर से एक एक व्यक्ति शामिल होंगे। इस अभियान में रामचंद्र पासवान, प्रेम कुमार निर्मल, आरएन प्रसाद, शिक्षाविद् एसडी प्रसाद, बिंदेश्वरी सिंह, रघुनाथ जी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता, राजकुमार, शंभू यादव, शामू सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, जतन कुमार, प्रदीप कुमार, विश्व मोहन कुमार , मनोज अगिवाल, मनोज तिवारी, जितेंद्र रजक, श्याम किशोर पांडे, प्रदीप चौरसिया शैलेंद्र कुमार, मदन राम, अमित कुमार, डॉ0 पीके सिंह, कश्यप जी, मीना सिंह, संध्या प्रधान, बबली जी, पुनम गुप्ता आदि शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close