Breaking News

महिला इंटक के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने पर हुई चर्चा There was discussion on strengthening and empowering the organization in the workers conference of Mahila INTUC

गम्हरिया : महिला इंटक की ओर से आदित्यपुर स्थित पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में  एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए साल में संगठन को और मजबूत तथा सशक्त बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान संगठन को और मजबूत बनाने की रूपरेखा तैयार भी तैयार की गई। अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत वर्ष आदित्यपुर, गम्हरिया, आसानबनी तथा बिरसानगर में बैठकर आयोजित की गई थी जिसमें काफी संख्या में घरेलू, दिहाड़ी तथा कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। उसी प्रकार इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जिलों में बैठकों का आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़कर इसे और मजबूत बनाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में एजेंसियों द्वारा कामगार महिलाओं की तस्करी किए जाने की कई बार बातें सामने आई है। अतः ऐसी महिलाओं को प्रताड़ना से मुक्त कराकर उनका अधिकार दिलाने में इंटक की महिलाएं सहयोग करें। इस दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर उषा सिंह, संध्या सिंह, रिंकू रॉय, रीता देवी, विद्या सिंह, राजविंदर कौर, आशा सिंह, मीरा तिवारी, रीना सिंह, वीणा देवी, शशि आचार्या, सोनी शर्मा, नूरजहां समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close