Breaking News

मंत्री चंपई सोरेन ने बैठक कर आदित्यपुर नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की, कार्य मे सुस्ती पर अधिकारियों को लगाई फटकार Minister Champai Soren reprimanded the Municipal Corporation officials


आदित्यपुर : राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने बुधवार को जियाडा सभागार में आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि नगर निकाय क्या राज्य सरकार से अलग है? बैठक की सूचना हमारे प्रतिनिधि को क्यों नहीं दी जाती है? मंत्री ने अपर नगर आयुक्त से जानना चाहा कि नगर निगम के ग्रामीण वार्ड, वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 के साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है? शहर के कई स्थानों पर रोड व नाली निर्माण के लिए शिलान्यास के छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ है? मंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व पार्षदों के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने इस पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में आदित्यपुर निगम क्षेत्र में चार माह पूर्व हुए टेंडर के बाद भी कार्य शुरू न होने पर मंत्री ने एतराज जताते हुए कहा कि टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं करने वाले एजेंसियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें ,मंत्री ने कहा कि नगर निगम के कई वार्ड क्षेत्र विकास योजनाओं से उपेक्षित हैं ,इन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सभी योजनाओं को जल्द पूरा करें। उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान मंत्री ने विगत दिनों हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत विकास योजना के समीक्षा बैठक के बाद योजनाओं के कार्य प्रगति को भी जाना और सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि एल वन हो चुके एजेंसी के बदले एल 2 हुए एजेंसियों को कार्य आवंटन किया जाए। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में पाइपलाइन जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुको में विसंगति को दूर करने का भी निर्देश नगर निगम को दिया। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुए पीएम आवास आवेदनों को भी निगम द्वारा सार्वजनिक किया जाए। बैठक में अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार, सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह, बबलू सोरेन, निजी सहायक चंचल गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य समेत नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close