आदित्यपुर : अपनी संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से कुड़मी समाज की ओर से रविवार को डहरे टुसु परब का आयोजन किया गया। इस दौरान गम्हरिया से साकची तक एक रैली निकाली गई जिसमें काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग शामिल हुए। यह रैली दिवंगत सांसद सुनील महतो के गम्हरिया स्थित समाधि स्थल से प्रारम्भ हुई जो साकची आम बगान तक जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान ढोल व मांदर के थाप पर लोग थिरकते दिखे। कुड़मी समाज द्वारा अपने सभ्यता और संस्कृति बचाव के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। इधर, आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से कुड़मी सेना टोटोमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में भी विशाल जन समूह का जुटान कर रैली निकाली गई। वहां डीजे की धुन पर कुरमाली संगीत पर महिलाएं नृत्य करती दिखी। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि डहरे टुसू हमारी कला और संस्कृति की पहचान है। इसे व्यापक प्रचारित कर जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम है। उन्होंने कहा कि आदिवासी मूलवासी समाज की सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखने के साथ आगे बढ़ना हैं।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments