Breaking News

कांड्रा स्टेशन पर आहूत आमरण को लेकर पूर्व सीएम और सांसद ने किया दौरा, स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओ का लिया जायजा Former CM and MP visited Kandra station regarding the death penalty, took stock of the facilities available at the station


गम्हरिया : आगामी 20 जनवरी को विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व अन्य मांगों को लेकर आहूत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा कांड्रा स्टेशन पहुंची। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही, इस बाबत स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान लोगों द्वारा कोरोना काल के बाद कई ट्रेनों का ठहराव कांड्रा स्टेशन पर बन्द कर दिए जाने से हो रही असुविधाओं के बावत उन्हें बताया गया। इस क्रम मे सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने कांड्रा स्टेशन में यात्रियों, स्थानीय व्यवसायी और टेंपो संगठन के पदाधिकारी व चालकों से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया। सभी ने स्थानीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ट्रेनों का ठहराव बन्द होने से यहां बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है तथा व्यवसाय पर भी इसका प्रभाव पड़ा है।  इस बाबत उन्होंने समुचित पहल करने का आश्वासन लोगों को दिया। विदित है कि इन समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश राजू व स्थानीय समाजसेवियों ने आगामी 20 जनवरी से कांड्रा स्टेशन पर आमरण अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद को विगत दिनों आमंत्रित किया गया था। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, समाजसेवी डॉ0 जोगेन्दर प्रसाद, दिवाकर मिश्रा, काशी नाथ कुम्भकार, राहुल देव महतो, राम प्रसाद पाल, रामानन्द शर्मा, बसंत राम, सूर्य प्रकाश, अजय शुक्ला, महेश कालिंदी, दीपु रजक आदि भी मौजूद थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close