Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें क़ी बैठक DC and SP held a meeting regarding preparations for Republic Day celebrations


सरायकेला : आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चन्दन कुमार वत्स के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर किए जाने वाली तैयारीयों के सम्बन्ध में चर्चा किया। उन्होंने नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक-चौराहों, विभिन्न मूर्तियों की साफ सफाई, मुख्य समारोह स्थल एवं समाहरणालय परिसर की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र, विद्युत आपूर्ति, टेंट, कुर्सियां एवं परेड रिहलसल हेतु अन्य तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित होंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विन्दुवार चर्चा करते हुए कहा कि परेड में दो प्लाटून पुलिस बल, एक होम गॉर्ड, एक सीआरपीएफ तथा चार विद्यालय के प्लाटून शामिल होंगे। इससे पूर्व दिनांक 21, 22 व 23 जनवरी को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला मे परेड रिहलसल किया जाएगा। उसके बाद आगामी 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिहलसाल का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव, बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस, मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे। डीसी ने आगामी 20 जनवरी तक सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी झांकी विषय का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। बताया गया कि कार्यक्रम में सभी 14-15 विभाग की ओर से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। बताया कि जिला आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीआरडीए, समेकित जनजाति, स्वास्थ्य, शिक्षा,  कृषि, मत्स्य, वन विभाग, समाज कल्याण, छऊ कला केंद्र, परिवहन, जेएसएलपीएस, अग्निशमन एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाग से झांकी निकाले जाएंगे।

विभिन्न स्थानों पर झंडातोलन का समय निम्न प्रकार है
★उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन- प्रातः 8:15 बजे
★पुलिस अधीक्षक आवास में झंडातोलन- प्रातः 8:30 बजे
★मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोत्तोलन- प्रातः 9:10 बजे
★जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10:15 बजे
★पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10: 30 बजे
★पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन प्रातः 11:00 बजे

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close