Breaking News

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, वार्ड- 32 का आयोजन 14 जनवरी को- पुरेंद्र Senior Citizen Honor Ceremony, Ward- 32 organized on 14th January- Purendra


आदित्यपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति की ओर से पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आगामी 14 जनवरी को आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड- 32 के वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जनवरी को दोपहर दो बजे आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड- 32 अंतर्गत रोड नंबर-15 मैदान, आदित्यपुर-2 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के अभिभावकों, माता- बहनों एवं आम नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में सभी आमंत्रित अभिभावकों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाओं के साथ-साथ उपहार भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वार्ड- 32 की जन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और जन सहयोग से समस्याओं के समाधान हेतु पहल की रणनीति बनाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-उपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव, संजय शर्मा, पृथ्वी शर्मा, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close