गम्हरिया : राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया में वार्षिक खेल महोत्सव 'स्फूर्ति 2024' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो और विशिष्ट अतिथि के रुप में तीरंदाज अनील लोहर उपस्थित थे। इन अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप में महोत्सव का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मशाल जुलुस निकालकर और राष्ट्रगान प्रस्तुत कर इसकी शुरुआत की गई।इस मौके परअपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि छुटनी महतो ने कहा कि आज खेल में काफी संभावनाएं है। इसे छात्राएं अपने कैरियर के रुप में भी चुन सकती हैं। इस मौके पर अनिल लोहार ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसमे बहरीन प्रदर्शन कर समाज, राज्य एवं देश में सम्मान भी पाया जा सकता है। इस मौके पर उपस्थित संस्थान के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जीवन का एक हिस्सा है। इससे पूर्व उन्होंने पुष्पगुच्छ प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं के बीच खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, निडल थ्रेड, रिले रेस, जिलेबी रेस, लांग जंप आदि खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच आगामी 17 जनवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कुमार मनोज, सुबोध कुमार, बिहारी गोंड, विष्णु शंकर सिंह, शिव सागर प्रसाद समेत सभी शिक्षक-शिक्षकाएं और काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments