सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर, चांडिल तथा इचागढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वही नगर निकाय क्षेत्र के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 11-12 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान चांडिल प्रखंड के चिलगु में इचागढ़ विधायक सविता महतो के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 26 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक प्रखंड में क्रमवार आयोजित किए जा रहे 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है और आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस आयोजन के क्रम में कई लोगों को ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा इसके साथ सरकार के जनकल्याणकारी योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि सरकार लोगों के हित में यह अभियान लगातार तीसरे चरण में संचालित कर रही है। लोगो को योग्यतानुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, लोगो की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में आयोजित शिविरों में देखा जा रहा है कि लोक कार्यक्रम में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिलाओं की भागीदारी हो रही है। सरकार महिलाओं को सशक्त कर स्वरोजगार से जोड़ने तथा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने के लिए सहयोग राशि प्रदान कर रही है ताकि परिवार के साथ समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब एवं वंचित परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु शिविर के माध्यम से विभिन्न स्टाल लगा कर योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है :
●सरायकेला (हुद्दू)- 1526 आवेदन/622 निष्पादन
●गम्हरिया (दुगनी)- 1403 आवेदन/381 निष्पादन
●राजनगर (गम्हरिया)- 1259 आवेदन/ 375 निष्पादन
●चांडिल (चिलगु)- 1897 आवेदन/533 निष्पादन
●इचागढ़ (टीकर)- 1770 आवेदन/243 निष्पादन
●आदित्यपुर (वार्ड संख्या 11,12)- 203 आवेदन/0 निष्पादन
0 Comments