फोटो- शारदा भूषण मोहंती
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा विभाग की मुंबई में पदस्थापित इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड के वित्त निदेशक शारदा भूषण मोहंती को आगामी छह महीने तक यूसील में वित्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौपी गई है। गौरतलब है कि यह पद बीते एक साल से खाली पड़ा था जिसे यूसील के तकनीकी निदेशक राजेश कुमार देख रहे थे। ऐसे में फिलहाल इस खाली पड़े पद पर इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड मुंबई के वित निदेशक को यूसील के भी वित निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। यह आदेश यूसील में नए वित निदेशक के साक्षात्कार के बाद नियमित पदाधिकारी के पद पर किसी व्यक्ति की नियुक्ति होने तक दिया गया है। उपरोक्त जानकारी यूसील के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) राकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड परमाणु ऊर्जा विभाग की ही एक इकाई है जो समुद्र में दुर्लभ पदार्थ जैसे टाइटेनियम व थोरियम की खोज करती है।
0 Comments