Breaking News

गम्हरिया सीओ और थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ चलाया गया छापेमारी अभियान, एक हजार सीएफटी बालू जब्त Raiding campaign was conducted against illegal sand excavation under the leadership of Gamharia CO and police station in-charge


गम्हरिया : सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह के निर्देश पर गम्हरिया के अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी और थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान कई घाटों पर अवैध बालू उत्खनन किए जाने की बात सामने आई। हालांकि अधिकारियों को देखते ही कई ट्रैक्टर चालक अपने अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए। इसी क्रम में अधिकारियों ने सामरम नदी घाट में छापेमारी के दौरान धड़ल्ले से जारी अवैध बालू खनन पाया। साथ ही, वहां अवैध बालू का भंडारण भी किया गया था। उंक्त घाट में अवैध उत्खनन कर रखे गए करीब 1000 सीएफटी बालू भी जब्त कर थाना लाया गया। कांड्रा और राजनगर थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के घाटों पर अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि यहां बालू माफ़ियायों को पुलिसिया कार्रवाई की भनक लग चुकी थी। इस कारण छापेमारी से पूर्व ही बालू माफिया भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close