जादूगोड़ा : हाथीविंदा, जादूगोड़ा समेत कई जगहों पर वीर शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाथीविंदा पंचायत के डोरकासाई व नारायणपुर गांव में संयुक्त रूप से झारखंड के मसीहा शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटु महतो, अशोक महतो, भुवन महतो, विश्वनाथ महतो, चक्रधर महतो, विमल महतो, देवदास महतो, रंजीत महतो, तोपोद्ति मंडल, पूर्णचंद्र महतो, नेपाल महतो, पहाड़ महतो, शिवचरण महतो, अश्विनी पाल आदि उपस्थित थे। इसी तरह राखा कॉपर दिग्री मोड़ पर झारखंड राज्य के प्रणेता रहे निर्मल महतो की 73वीं जयंती मनाई गई जिसकी अगुवाई मनोरंजन महतो ने किया। इस मौके पर दिनेश महतो, चंदन महतो, शंकर महतो, मनोज महतो, गुरुचरण माथुर महतो, वर्षा हेम्ब्रम, सुषेन कालिंदी, मदन महतो, हरमोहन महतो, गंगा सागर महतो, दिनेश चंद्रा, छोटू सेन, अमूयो महतो, सपन हलदर, मोची राम, दिनेश थापा, छोटू महतो, बाबू मुंडा आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments