Breaking News

आधुनिक पावर ने जागरूकता रैली निकाल दिया ऊर्जा संरक्षण का सन्देश Adhunik Power held an awareness rally with the message of energy conservation


◆'बिजली बचाओ, देश को विकसित बनाओ' का दिया नारा
गम्हरिया : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के मौके पर जिले के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड की ओर से कंपनी परिसर में एक जागरूकता रैली निकाल कर ऊर्जा संरक्षण का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 'बिजली बचाओ, देश को विकसित बनाओ' जैसे नारे लगाकर लोगों से ऊर्जा संरक्षण की अपील किया। यह रैली पूरे कंपनी परिसर का भ्रमण कर महादेव उद्यान में संपन्न हुई जहाँ कंपनी के अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में  कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की शुरुआत अपने-अपने घरों से होनी चाहिए। थोड़ा-थोड़ा सा  ऊर्जा का संरक्षण भविष्य में देश को विकसित बनाने में बड़ा योगदान साबित हो सकता है। इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारियों में मुख्य रूप से एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, संजीव चौधरी, एनएसपी राव, अमल बैद्य, अजय बांगड़े, कमलेश कुमार आदि ने भी अपना-अपना विचार साझा किया। रैली को सफल बनाने में तरुण कुमार, अनूप कुमार, एसके परवेज सहित ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड परिसर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह काफी उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों और संवेदकों के कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह के अवसर पर आगामी 14 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close