Breaking News

डीएई सुरक्षा व व्यावसायिक स्वास्थ्य पर आयोजित 39वां तीन दिवसीय सेमिनार का शुरू 39th three-day seminar on DAE safety and occupational health begins


★रोजगार संघों की प्रगति में  उल्लेखनीय कार्यों को लेकर तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट महाप्रबंधक एमएस राव को एमडी अस्नानी ने की खुले मंच से की सराहना
जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ0 सीके अस्नानी के मार्गदर्शन में नरवा पहाड़ ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय 39वां सुरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य पर आयोजित सेमिनार का बुधवार को शुभारंभ किया गया। विदित है कि प्रत्येक वर्ष यह बैठक परमाणु ऊर्जा विभाग की किसी इकाई में आयोजित की जाती रही है। यूसील को दस साल बाद इसकी मेजबानी का मौका मिला है। कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मोनोग्राफ पुस्तक के विमोचन के साथ किया गया।संचालन समिति में शामिल तम्मला पल्ली यूरेनियम के अतिरिक्त अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा एवं  चंदन झा ( तुरामडीह) ने मोनोग्राफ 2023 में अध्याय भी लिखी प्रस्तुतियाँ डॉ0 पीटीवी द्वारा दी गईं।तत्पश्चात दिनेश कुमार शुक्ला (अध्यक्ष परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड), एस. सत्यकुमार (अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी भारी पानी बोर्ड),  एस.बी.चाफले (कार्यकारी निदेशक, एईआरबी ), यूसील के सीएमडी डॉ0 सीके अस्नानी, तकनीकी निर्देशक राजेश कुमार ने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  विधिवत उद्घाटन किया। स्वागत भाषण यूसील के निदेशक तकनीकी  राजेश कुमार ने दिया। इससे पूर्व औद्योगिक एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित पुरस्कार वितरण की गई व प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में यूसील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर सी के.अस्नानी ने कंपनी की तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट  महा प्रबंधक एम एस राव, उप महाप्रबंधक  सुमन सरकार समेत वरिष्ठ अधिकारियों का रोजगार संघों की प्रगति में  योगदान की सराहना की।अन्य वक्ताओं  मसलन  चिन्मय चक्रवर्ती, पी.के.घोष डॉ.एस.एस.रामास्वामी,दिनेश कुमार शुक्ला, (अध्यक्ष एईआरबी )इस सम्मेलन दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य संस्कृति पर अपने-अपने व्याख्यान दिए। 


कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग 
इस कार्यक्रम में  यूसील के वरीय अधिकारियों में यूसील सी एम डी डॉक्टर सी के अस्नानी, तकनीकी निर्देशक राजेश कुमार,  महाप्रबंधक एम एस राव, उपमहाप्रबंधक सुमन सरकार ( तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट) किशोर भक्त( तुम्मलापल्ली माइंस एजेंट) विपिन शर्मा( अतिरिक्त अधीक्षक मिल, तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट) मनोज कुमार(  महाप्रबंधक) जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस),चंचल मन्ना, महा प्रबंधक ( तुरामडीह) नरवा  पहाड़ माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, राजा सिन्हा, डॉक्टर पी के अधिकारी समेत  यूसील की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, समेत  एन पी सी आई एल ( कायगा, कर्नाटक) बार्क( मुंबई) से करीबन 300  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close