Breaking News

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति को ओर से आसनबनी कारगिल चौक पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27 दिसंबर कोJharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Samiti organized a free eye check-up camp at Asanbani Kargil Chowk on 27th December


जादूगोड़ा : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत में   हुई। बैठक में ग्रामीणों के बीच झारखंड टाइगर के नाम से विख्यात जयराम महतो के विचारों जैसे झारखंड की गलत नियोजन नीति, स्थानीय नीति, शिक्षा नीति, राज्य में स्वास्थ्य की बदतर स्थिति, किसानों की बदहाली पर चर्चा की गई और इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, आगामी 27 दिसंबर को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत कारगिल चौक पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि गरीब परिवारो को इसका लाभ मिल सके।इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन संचालन हेतु आगामी 27 दिसंबर को कार्यालय का उद्घाटन करने पर भी सम्मति बनी। बैठक में जिला संयोजक कमेटी की ओर से पिंकी महतो, शंकर भकत, बिमल महतो, पूर्णचंद्र महतो, पिंटू सिंह, उज्ज्वल महतो, तपुद्धोति मंडल, दिनेश महतो,  संजीत महतो, तपन महतो, गोवर्धन महतो, मनोज भक्त समेत आसपास के ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close