जादूगोड़ा : तेलांगना के रामागुडम में आयोजित पांच दिवसीय आल इंडिया रिस्क्यू प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 15 दिसंबार को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन के बाद यूसील के प्रतिभागी भोगला मार्डी ने बताया कि यूसील की जादूगोड़ा व तुम्मला यूरेनियम प्रोजेक्ट टीम का इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई की पूर्व की तरह जीत का खिताब उन्हें ही हासिल होगा। इस प्रतियोगिता में यूसील की जादूगोड़ा की ए टीम और तुम्म्मला पल्ली यूरेनियम की बी टीम से 11-11 सदस्यीय रिस्क्यू प्रतिभागियों ने भाग लिया था। भोगला मार्डी ने बताया कि अब तक हुए प्रतियोगिता में माइंस रिस्क्यू एंड रिकवरी, मार्च फास्ट, रिस्क्यू रिले, स्टेच्यूरी टेस्ट, प्राथमिक उपचार इन सभी प्रतियोगिताओं में यूसील की जादूगोड़ा व तुम्मला पल्ली (आंध्र प्रदेश) की टीम को जीत की उम्मीद है। इस प्रतियोगिता में यूसील की दो टीमें जादूगोड़ा व तुम्मला यूरेनियम प्रोजेक्ट समेत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी माइन्स, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की महिला रिस्क्यू टीम (राजस्थान), हिंदुस्तान गोल्ड लिमिटेड (कर्नाटक), मैगजीन ओर इंडिया लिमिटेड (नागपुर), टाटा स्टील (धनबाद), सेल (छत्तीसगढ़), इंफा (उड़ीसा), एमसीएल (ताल्चर), बीसीसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, एससीसीएल, मायला (मध्य प्रदेश, बलगाठ) की रिस्क्यू टीमों ने शिरकत किया। इधर यूसील की 11सदस्यीय रिस्क्यू की ए और बी टीम को सुपर ग्रुप के तौर पर यूसील की ओर से केके राव (आईएसओ हेड, नरवा पहाड़) समेत एमके घोष, अमिताभ मिश्रा व केसी बेरा अगुवाई कर रहे थे।
तेलंगाना में आयोजित रिस्क्यू प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी:
कप्तान बाबूलाल डे, भोगला मार्डी, सागर माझी, उमेश चंद्र कुमार, आरके राणा, जयदीप सेन और फुर्मल हांसदा
0 Comments